द फॉलोअप डेस्क
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने शनिवार को खान सर को एक लीगल नोटिस भेजा है। खान सर, खान ग्लोबल स्टडीज के संचालक हैं। उन्हें यह नोटिस उनके नॉर्मलाइजेशन के विरोध में दिए गए बयान के आधार पर भेजा गया है। पिछले साल 6 दिसंबर को BPSC अभ्यर्थियों ने पटना में 70वीं पीटी परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन न लागू करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया था। इस दौरान खान सर ने अभ्यर्थियों के बीच आकर उनकी मांगों का समर्थन किया था। खान सर ने कहा था कि वे किसी भी हालत में नॉर्मलाइजेशन को लागू नहीं होने देंगे। हालांकि, BPSC ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि इस परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन नहीं लागू किया जाएगा।
5 सेंटरों को भेजा गया नोटिस
BPSC ने अब खान सर के खान ग्लोबल के सभी 5 सेंटरों को नोटिस भेजा है। इसमें खान सर के पटना, दिल्ली के मुखर्जी नगर, करोल बाग और प्रयागराज के सेंटर शामिल हैं। इसके अलावा खान सर ने आयोग को 'चोर' और 'चोट्टा' कहकर अपमानित किया था, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई। आयोग ने खान सर से लीगल नोटिस के माध्यम से सवाल किया है कि उन्होंने आयोग पर आरोप क्यों लगाए कि उसकी सीटें बेची जा रही हैं और यह काम आयोग के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के लोग कर रहे हैं। खान सर ने किया अपमानजनक भाषा का उपयोग- आयोग
नोटिस में यह भी कहा गया है कि खान सर ने 5 और 6 दिसंबर, 2024 को BPSC की 70वीं संयुक्त (प्रारंभिक) परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन को लेकर बिना पुष्टि किए गलत अफवाहें फैलाईं। साथ ही उन्होंने अभ्यर्थियों को आयोग के खिलाफ विरोध करने के लिए उकसाया। इसके अलावा 29 दिसंबर 2024 को खान सर ने छात्रों के एक समूह को संबोधित करते हुए अपमानजनक और अभद्र भाषा का प्रयोग किया। जैसे कि "बकलोल कहिका" और "आयोग का पूरा मिलिभगत है" जैसी टिप्पणियां की।
आयोग ने कहा है कि खान सर की इस भाषा का उपयोग ना केवल अपमानजनक है। बल्कि यह आयोग की प्रतिष्ठा को भी धूमिल करता है और इससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने का खतरा उत्पन्न हो सकता है। आयोग ने खान सर से जवाब मांगा है। अगर खान सर इस नोटिस का जवाब नहीं देते हैं, तो उनके खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज हो सकता है।